साहनेवाल : पंजाब में लोकसभा चुनाव 1 जून को होना है, उसके पहले आचार संहिता लगने के साथ ही सभी को हथियार जमा करने के आदेश दिए गए हैं। चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाने की पहल की गई है। साथ ही कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके लिए इसके हथियार जमा करने का आदेश भी दिया गया था।

सुरक्षा को ध्यान में रख कर पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप चहल ने हाल ही में कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस स्टेशनों के एस.एच.ओ. और चौकी प्रभारियों को अपने एरिया में सभी हथियार धारकों के हथियार जमा करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ थानों में अभी भी हथियार जमा नहीं हुआ है।

थाना प्रभारी की होगी जिम्मेदारी

पुलिस कमिश्नर ने कहा है की अगर चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही होती है और कोई भी हथियार धारक के कारण किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी उस इलाके के थाना प्रभारी की होगी, यही कारण है की सुरक्षा की दृष्टि से हर थाना प्रभारी को उस इलाके के हथियार धारकों को उनके हथियार थाने में जमा करने के आदेश जारी किए गए थे।

istockphoto-636553288-612x612