दुनिया की सबसे सुस्त मछली, 27 दिन में तैर पाती है सिर्फ 1 KM
दुनिया में तरह-तरह के जीव रहते हैं. जिनमें कुछ जमीन पर यानी जंगलों में रहते हैं. तो वहीं कुछ पानी में रहते है.
पानी में मछलियों की खूब प्रजातियां होती हैं.
इन मछलियों की अपनी-अपनी अलग खासियत होती है. इनमें कुछ विशालकाय होती है. जैसे ब्लू व्हेल. तो वहीं कुछ खतरनाक होती हैं. जैसे शार्क मछली.
तो कुछ मछलियां समंदर के अंदर करंट पैदा करती हैं. जिनमें इलेक्ट्रिक ईल को सबसे खतरनाक माना जाता है
मछलियां पानी में काफी तेजी से दौड़ती है. लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे स्लो मछली के बारे में पता है.
जिसे दुनिया की सबसे सुस्त मछली भी कहा जाता है.
इसका नाम है हिप्पोकैम्पस जोस्टेरा जिसे बोना समुद्री घोड़ा भी कहा जाता है. जो कि मछलियों के सिग्नैथिडे परिवार का हिस्सा है.
हिप्पोकेंपस जोस्टेरा दुनिया की सबसे सुस्त मछली है. इसकी रफ्तार 5 फीट प्रति घंटे की है. यानी यह मछली 27 दिन में 1 किलोमीटर ही तैर पाती है.
यह अमेरिका में पाई जाते हैं. दिखने में इसकी शक्ल कुछ-कुछ घोड़े की तरह होती है. इसीलिए ने समुद्री घोड़ा कहा जाता है.
Beauty Tips: Vitamin E capsule, किस स्किन टाइप पर करें इस्तेमाल
Learn more