कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
कमलेश प्रताप शाह ने विधानसभा की सदस्यता के साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
कमलनाथ के करीबी नेताओं के एक बाद एक बीजेपी में शामिल होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले खुद कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकले तेज थी।
बेटे नकुलनाथ के साथ कमलनाथ भी दिल्ली गए थे। कमलनाथ के साथ उनके करीबी माने जाने वाले करीब 10 विधायक भी दिल्ली गए थे।
हालांकि, बाद में कमलनाथ ने इस सभी अटकलों को नकार दिया था। लेकिन धीरे-धीरे उनके करीबी बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं।
लेकिन बीजेपी में शामिल हुए नेताओं ने कमलनाथ के प्रति कोई नाराजगी नहीं जाहिर की है।
सियासी गलियारों में इस घटनाक्रम की चर्चा जोरों पर है। किसी ने कहा-
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता