मुख़्तार के करोड़ की संपत्ति का मालिक कौन..? जानिए कौन संभालेगा कारोबार!
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम को मौत हो गई. हालांकि अब उसका काला कारोबार कौन संभालेगा? सवाल ये है...!
मुख्तार अंसारी द्वारा 2017 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, माफिया डॉन के पास 21.88 करोड़ रुपये की कुल दौलत थी.
मुख्तार अंसारी के नाम सिर्फ एक बैंक अकाउंट है, जिसमें 1.25 लाख की रकम जमा है. हालांकि इसके पत्नी और बच्चों के नाम पर 6 बैंक खाते हैं, जिसमें 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम डिपॉजिट है.
माई नेता डॉट कॉम के मुताबिक, मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी के पास 72.50 लाख रुपये का गोल्ड, डायमंड और सिल्वर की ज्वेलरी थी.
मुख्तार के परिवार के पास करोड़ों रुपये के एग्रीकल्चर, नॉन-एग्रीकल्चर, कमर्शियल और आवासीय घर है.
परिवार में 3.23 करोड़ रुपये का एग्रीकल्चर लैंड है, जबकि 5 करोड़ रुपये का नॉन एग्रीकल्चर लैंड है.
कमर्शियल बिल्डिंग 12 करोड़ रुपये की कीमत से ज्यादा की है. वहीं आवासीय घर 1.70 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
मुख्तार की बेनामी संपत्ति बेहिसाब है. सवाल ये है कि इसे कौन संभालेगा..क्यों कि मुख्तार का पूरा परिवार जेल में है.
पत्नी फरार है. सिर्फ बहू निखत अंसारी और छोटा बेटा उमर जमानत पर बाहर हैं. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बहू और छोटा बेटा कारोबार संभालेगा.