संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले केकरकेली ग्राम पंचायत में कक्षा छह के एक 11 वर्षीय छात्र की स्कूल की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना करकेली नदी टोला प्राथमिक स्कूल की है। मृतक का नाम अनुराग प्रजापति पिता शिवलाल प्रजापति है। इधर घटना के बाद बच्चे के परिजनों साथ स्कूल में कोहराम मच गया। घटना के बाद ही स्कूल के शिक्षकों को पता चला कि कोई स्कूल की छत पर भी चढ़ा हुआ था।
बेखौफ बदमाश: थाने के सामने युवक की बेदम पिटाई, पुलिस रही बेखबर
अचानक बच्चे के नीचे गिरने से चीख-पुकार मच गई। छात्र की स्कूल में ही मौत हो गई, हालांकि उसे अस्पताल भी ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में ही मासूम अनुराग की छत से गिरने के कुछ ही क्षणों बाद मौत हो गई थी।
ओंकारेश्वर में कोटितीर्थ घाट पर दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत, देखें VIDEO
बच्चा स्कूल की छत पर कैसे और क्यों चढ़ा इसकी कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं स्कूल स्टाफ की भी लापरवाही सामने आई है। अगर बच्चे को छत पर जाता किसी ने देख लिया होता तो शायद उसकी जान बच भी सकती थी। फिलहाल मामले की जांच के बाद ही कारण पता पड़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक