रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रमन सरकार ने 25 दिनों में 25 सवाल पूछ रही है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज पहला सवाल रमन सरकार पर गरीबी को लेकर दागा गया है. कांग्रेस ने अपने पहले सवाल में सरकार से पूछा है कि जब राज्य बना तो ग़रीबों की संख्या 37 प्रतिशत थी जो नरेंद्र मोदी के अनुसार 50 प्रतिशत हो गई है, उल्लेखनीय है कि भिलाई की अपनी सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राज्य में एक करोड़ 30 लाख ग़रीब हैं, जिनके जन-धन खाते खोले गए हैं. ऐसे में अगर ग़रीबों की संख्या बढ़ रही है तो फिर विकास किसका हुआ है? कांग्रेस ने अपने फ़ेसबुक पेज पर कहा है, “चूंकि मोदी जी ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि सवाल पूछने चाहिए, सवालों से बचना भागना कायरता है. उनकी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज से चुनाव तक 25-दिन-25-सवाल रमन सिंह से पूछेंगे.”