दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली! अरबों की संपत्ति, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
Nala नामक बिल्ली दुनिया की सबसे महंगी और अमीर बिल्ली है.
नाला के Instagram पर 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
नाला का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
नाला के अपने ही नाम से एक फूड ब्रांड भी है.
नाला की संपत्ति 830 करोड़ रुपए से भी अधिक है.
नाला सोशल मीडिया पर इन्फुलान्सर भी है. जहां से नाला की जमकर कमाई होती है.
नाला के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हैं.