Kapil Sharma ने उड़ाया अपनी बीवी की दूसरी प्रेगनेंसी का मजाक
30 मार्च से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार आगाज हो चुका है.
वहीं शो का पहला एपिसोड बेहद मेजदार रहा, जहां रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ पहुंचे थे.
इस दौरान कपिल ने अपने मेहमानों के साथ तो मजाक-मस्ती की, लेकिन अपनी बीवी गिन्नी के भी जमकर मजे लिए.
जी हां, कॉमेडियन ने सरेआम अपनी पत्नी को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन गिन्नी के करारे जवाब ने कपिल शर्मा की बोलती बंद कर दी.
दरअसल, हुआ यूं कि अर्चना ने गिन्नी ने पूछा कि 'हम सभी को बताओ की कपिल पिता कैसा है?'
इसपर गिन्नी ने कहा कि 'कपिल बेस्ट पिता है. वे दुनिया के सबसे अच्छे पिता है. उन्हें अपने बच्चों को ख्याल रखना आता है.'
इस बीच कपिल कहते हैं कि इसने बाकी चीजें नहीं बोलीं जो मैं करता था.
बच्चे की सारी देखभाल मैं अकेले ही करता था.
ये तो दूसरा बच्चा पैदा करने में बिजी थी. कपिल की ये बातें सुनकर पहले तो गिन्नी हैरान रह जाती हैं.
जेल से केजरीवाल ने दी ये 6 गारंटियां, पत्नी ने पढ़ा पत्र…
Learn more