कुमार इंदर, जबलपुर। 31 फुट के भारी भरकम आकर्षक गदे को देखने आज लोगों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। हिंदू एकता की अलख जगाने वाले हिंदू सेवा परिषद ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर 31 फुट का यह गदा तैयार किया। हर साल हिंदू सेवा परिषद अपने स्थापना दिवस पर विशाल गदा यात्रा निकालता आ रहा है।

इसी कड़ी में रविवार को जबलपुर के नौदरा ब्रिज इलाके से गदा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में इस वर्ष 31 फुट का विशाल गदा तैयार कर रखा गया, जिसे देखने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। सैकड़ों की तादाद में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता हाथों में छोटे-छोटे गदे लेकर उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। गदा यात्रा की शुरुआत शहर के नौदरा ब्रिज इलाके के संकट मोचन हनुमान मंदिर से हुई।

स्विमिंग पूल में डूबने से गई युवक की जान: आसपास नहाते रहे लोग…CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर

अलग-अलग इलाकों में भव्य स्वागत

इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। हिंदू सेवा परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि अपने संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर वे पिछले कई सालों से गदा यात्रा निकालते आ रहे हैं और यह यात्रा मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक यात्रा है। आयोजकों का कहना है कि यात्रा के जरिए हिंदू नौजवानों को बलशाली बनने की प्रेरणा दी जा रही है। साथ ही वे चाहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र बने और अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए ही वे नौजवानों को एकजुट कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H