शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी दौर में माननीयों के बयानों से सियासत गर्म है। अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के उस बयान पर बवाल मच गया है जिसमें उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद सुकून की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में लोगों को सूझबूझ के साथ काम करने का मौका मिलता है। लेकिन कांग्रेस के लोग उन्हें बिकाऊ, गद्दार कहते हैं जो सही नहीं है। नकुलनाथ ने आदिवासी समाज के नेता को जिस तरह से कहा वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें आदिवासी समाज से क्षमा मांगनी चाहिए।

ये क्या बोल गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष! वीडी शर्मा ने ‘नाथ’ पर जमकर बोला हमला, कहा- चंदे के धंधे का सच उजागर करें कमलनाथ

इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रकोष्ठ प्रमुख जेपी धनोपिया ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को लोकतांत्रिक परंपराओं को खत्म करने में सुकून मिल रहा है। बदले की भावनाओं से कार्रवाई की जा रही हैं। जिन्होंने गलतियां की हैं वहीं डर कर बीजेपी में शामिल होने पर उतारू हैं। बीजेपी के मंसूबे कभी पूरे नहीं हो पाएंगे। सुकून बीजेपी में ज्यादा दिन नहीं रहने वाला। जनता इसका जवाब देगी। 

बीजेपी में शामिल हुए नेता को गद्दार कहने पर CM मोहन का पलटवार: महाभारत के शिशुपाल से की Congress की तुलना, कहा- सुदर्शन चक्र चला कर जनता देगी जवाब

उधर, कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सतेंद्र जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में मची गदर से नेताओं का सुकून छिन गया है। बीजेपी में जनसेवा की पूरी स्वतंत्रता मिलती है। कांग्रेस में न नेता, न नियत, न नीति है, न नेतृत्व बचा है। कांग्रेस में सुकून नहीं खून पीने की सियासत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H