चंडीगढ़. चंडीगढ़ एएनटीएफ ने पंजाब पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे समेत 3 अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सप्लायर गिरफ्तार किए है. गिरफ्तार आरोपियों से डेढ़ किलो हैरोइन, नकदी व चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह, लवप्रीत सिंह और अवनीत के रूप में हुई है.

एसपी केतन बंसल ने कहा कि क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि शहर में बड़े स्तर पर हैरोइन की सप्लाई होने वाली है और आरोपी यह डीलिंग सैक्टर-42 न्यू लेक के आसपास होने जा रही है. इसके बाद इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह की अगुवाई में एएसआई सुमेर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर दी. इस दौरान एक कार आई जिसमें एक पुरुष और एक महिला बैठी थी. जब उनसे उनका नाम पूछा गया तो महिला ने अपना नाम अवनीत और व्यक्ति ने विक्रमजीत बताया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो मीटर के पीछे छिपाई गई 1.012 किलोग्राम हैरोइन बरामद हुई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी लवप्रीत के पास से पुलिस ने 500 किलोग्राम हैरोइन, ऑडी कार, एंडेवर कार, नकद 4.5 लाख रुपए, पैसे गिनने की मशीन, इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने की मशीन बरामद की है.


पुलिस जांच और सभी आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि लवप्रीत सिंह इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का सदस्य है. वह भारतीय और विदेशी नागरिकों के संपर्क में है. जो भारत में सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं. लवप्रीत सिंह फर्जी नामों का इस्तेमाल करके अपने अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय कॉल के लिए व्हाट्सएप्प और सोशल मीडिया एप्प पर वर्चुअल/फर्जी नंबरों का इस्तेमाल करता था और अपने नशीली दवाओं के कारोबार को अंजाम देता था. विक्रमजीत सिंह ने एमबीए (एचआर) की है. वह सैक्टर 91 स्थित बिग बॉयज संगीत कंपनी का मालिक है. संगीत रिकॉर्डिंग के दौरान वह लवप्रीत सिंह के संपर्क में आया था.