Lok Sabha Election 2024: किसी हीरोइन से कम नहीं पूर्व Ips की बहू शांभवी चौधरी, जानिये किस सीट से लाड़ेगी चुनाव...

चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

इसमें ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडेयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभ‌वी चौधरी का नाम भी शामिल है.

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने उन्हें समस्तीपुर से उम्मीदवार बनाया है. शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं.

शांभवी चौधरी समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ेगी, शांभवी शुरू से ही समाज सेवा के कार्य से जुड़ी रही हैं.

शांभवी चौधरी को टिकट मिलने के बाद पिता अशोक चौधरी ने कहा कि वह छात्र समय से ही राजनीतिक चर्चा में शामिल भी होती रही हैं.

चौधरी ने बताया कि शांभवी की स्कूलिंग नॉट्रेडम एकेडमी पटना से हुई है.

उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और फिर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई किया.

शांभवी फिलहाल मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024: किन राज्यों में सबसे पहले चुनाव, कहां होगी सबसे आखिर में वोटिंग…