Wayanad Lok Sabha Election 2024: दिल्ली. कांग्रेस ने राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. हालांकि इस बार उनकी राह पहले की तरह आसान नहीं होगी क्योंकि यहां पर CPI की ओर से एनी राजा (Annie Raja) को उम्मीदवार बनाया गया है. केरल में दूसरे चरण में वोटिंग होगी.
इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. CPI ने वर्ष 2019 में भी राहुल के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. राहुल की जीत का अंतर भी 4 लाख से ज्यादा वोटों का था. लेकिन इस बार Annie Raja जैसे बड़े नेता को मैदान में उतार कर CPI ने कांग्रेस नेतृत्व के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा कर दिया है. सीनियर नेता शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट से भी सीपीआई ने पूर्व सांसद पी. रविंद्रन को प्रत्याशी बनाया है.
वायनाड सीट का समीकरण
केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं जिनमें वायनाड भी शामिल है. यह क्षेत्र केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक तीनों प्रांतों को जोड़ने वाला इलाका है और तीनों ही प्रांत कांग्रेस के प्रभाव वाले क्षेत्र में आते हैं. 2014 और 2009 के चुनावों में, वायनाड सीट दिवंगत कांग्रेस नेता एमआई शनावास ने जीती थी. उत्तरी केरल के दो जिलों और सात विधानसभा क्षेत्र में बना है.
BJP प्रत्याशी पर 242 केस दर्ज
वायनाड सीट से भाजपा ने के.सुरेंद्रन (K Surendran) को मौका दिया है. सुरेंद्रन के खिलाफ 242 मामले दर्ज हैं. एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के एस राधाकृष्णन के खिलाफ भी लगभग 211 मामले दर्ज हैं. सुरेंद्रन भाजपा के 11वें प्रदेश अध्यक्ष हैं. कोझिकोड के रहने वाले सुरेंद्रन ने छात्र संगठन ABVP से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.