चंडीगढ़. पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा शाखा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और नौ अवैध पिस्तौलों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर आपराधिक गिरोहों को हथियार आपूर्ति करने में शामिल थे. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तस्करों के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
बता दें कि पंजाब पुलिस गत एक साल से मध्य प्रदेश से आने वाले हथियारों को लेकर काफी सख्ती कर रही है. इस मामले में मोहाली, रोपड़, खन्ना, लुधियाना व जालंधर पुलिस ने काफी अच्छा काम किया है. पंजाब पुलिस की तरफ से मध्य प्रदेश की पुलिस को भी इस मामले में पत्र लिखा है. साथ ही पंजाब पुलिस की तरफ से कई जगह रेड भी की गई थी. वहीं, यह भी बात भी सामने आई है कि पंजाब के मोहाली व अन्य इलाकों में यह हथियार ज्यादा आ रहे हैं.
- महंत कॉलेज की पूर्व छात्रा पूर्णिमा साहू अब जमशेदपुर से हैं विधायक, कहा – एक जन्मभूमि तो एक कर्मभूमि
- पुराने विवाद में चले लाठी-डंडे और सरिया: पड़ोसियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- World Hindi Day: CM डॉ. मोहन ने विश्व हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- MP में बोली जाती है सबसे शुद्ध हिंदी
- Rajasthan Politics: हमारी योजनाओं को रोककर अपना क्रेडिट लेना चाहती है भजनलाल सरकार- गहलोत
- ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए कट्टर दुश्मन देश चीन को मिला न्योता, PM मोदी को अब तक नहीं भेजा गया निमंत्रण, जानें क्या है वजह