दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की हिरासत की अवधि आज खत्म होने के बाद उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. अब 15 अप्रैल तक केजरीवाल तिहाड़ जेल में रहेंगे. बता दें कि कथित शराब नीति घोटाले में उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. वहीं केजरीवाल ने जेल में अपने साथ कुछ चीजें ले जाने की अनुमति मांगी है.
न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले पर केजरीवाल ने एक आवेदन दाखिल किया. जिसमें उन्होंने तिहाड़ में रहने के दौरान स्पेशल डायट, दवाइयां, किताबें और धार्मिक लॉकेट पहनने की अनुमति मांगी. किताबों में उन्होंने रामायण, गीता और ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड’ साथ ले जाने की भी अनुमति मांगी है. इस पूरे मामले को लेकर पेशी के दौरान केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कर रहे हैं वह देश के लिए ठीक नहीं है.
केजरीवाल सहयोग नहीं कर रहे- एसवी राजू
ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत से कहा था कि केजरीवाल ने डिजिटल उपकरणों से पासवर्ड नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सवालों का जवाब देने की जगह यही कह रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं पता. राजू ने कहा कि केजरीवाल कार्रवाई के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पूछताछ को भटकाने की कोशिश की है. इस आधार पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने केजरवाली की हिरासत की मांग की.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कथित शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था. इस दौरान टीम ने कई दस्तावेज भी खंगाले. जिसके बाद टीम ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक