रवि गोयल. जांजगीर-चाँपा. कहते हैं नशे की आदत बहुत खराब होती है. यह बात जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा तहसील के ग्राम पोड़ीदल्हा में रहने वाले हीरालाल बरेठ से भला और कौन बेहतर जानेगा, जिसे गांजा पीने के शौक ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
जानकारी के अनुसार, हीरालाल गांजा पीने का आदी है. रोज-रोज गांजा के लिए इधर-उधर भटकने की बजाए उसने अपने घर के ही आंगन में गांजा का पौधा लगा लिया. पौधा बड़ा हुआ और दीवार के ऊपर दिखने लगा तो लोगों की इस पर नजर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी. अकलतरा पुलिस बिना समय गंवाए ग्राम पोड़ीदल्हा पहुंची और हीरालाल के घर से गांजे के पेड़ को जब्त करते हुए उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोजाना गांजा पीने का आदी है. उसने अपनी जरूरत के अलावा तस्करी करने के उद्देश्य से गांजा का पौधा लगाया है. पुलिस ने आरोपी हीरालाल बरेठ पर 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया है.