मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं 1 अप्रैल को परीक्षाओं के नतीजे आने थे, जो आगे बढ़ गए है। शिक्षकों के मूल्यांकन केंद्र पर नहीं पहुंचने पर परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई है।
शिक्षकों के मूल्यांकन केंद्र पर न पहुंचने की वजह से पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा की कॉपियां जांचने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते अब जो रिजल्ट 1 अप्रैल को घोषित किया जाना था, वह शायद ही अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित हो पाएगा। यानी अप्रैल के पहले हफ्ते में पांचवी और आठवीं की परीक्षा का रिजल्ट आना मुश्किल लग रहा है।
जानकारी के अनुसार, अरेरा कॉलोनी स्थित नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र पर 244 शिक्षक कॉपी जांचने ही नहीं पहुंचे। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल एवं मूल्यांकन केंद्र अधिकारियों ने कहा कि, 244 शिक्षकों के मूल्यांकन केंद्र पर ना पहुंच पाने के कारण डेट लाइन पर काम नहीं हो रहा है, इसी कारण रिजल्ट भी दिए गए समय सीमा में घोषित नहीं हो पाएगा। इन शिक्षकों में हिंदी इंग्लिश, गणित, संस्कृत, उर्दू, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन विषय के शिक्षक शामिल है।
युवती पर कमेंट को लेकर विवाद: बीच सड़क जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल
विभाग द्वारा मूल्यांकन की डेडलाइन 31 मार्च तय की गई थी। इसके अलावा विभाग के सामने एक बड़ी परेशानी इंग्लिश मीडियम की कॉपी जांच ने की भी आ चुकी है। भोपाल में इंदौर जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की 2.56 लाख कॉपियां जचने के लिए पहुंची है। शिक्षा संगठनों के पदाधिकारी सुभाष सक्सेना एवं उपेंद्र कौशल ने कहा कि 244 शिक्षकों की लिस्ट में उन्हें भी शामिल कर लिया गया, जिनकी चुनाव में या स्कूल के ही किसी दूसरे काम में ड्यूटी लगी है। हमारी यह मांग है कि ऐसी कोई सूची बनाने से पहले पर्याप्त जानकारी ले ली जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक