हाथरस. सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस के आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत हाथरस, कासंगज, मथुरा, अलीगढ के सैंकड़ों लोगों ने आत्मनिर्भरता धारण कर ली है. वन डिस्टि्रक्ट वन प्रोडेक्ट के तहत सरकार द्वारा अलीगढ़ के हार्डवेयर, फिरोजाबाद के कांच का गिलास, हाथरस की हींग को हस्तशिल्प हुनर में ओडीओपी में हिस्सा बनाया. हस्तशिल्प हुनर हाथरस के लोगों के डीएनए का हिस्सा है. आपके पूर्वज इस सभी से जुडे़ हुए थे.
सीएम योगी ने कहा कि मोदी की गारंटी से हर वर्ग को उनकी जरुरत के हिसाब से योजनाओं का लाभ दिया गया है. 2014 के बाद एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत बना है. आज दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है. यह सम्मान विश्व में 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. दुश्मन आज देश के अंदर नहीं घुस सकता है. विरोधियों पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग अराजकता कराते थे, उनके हाथ में सत्ता नहीं जानी चाहिए. सरकारी योजनाओं का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद राशन के लिए जनता तरस रही थी. आज 80 करोड़ को निशुल्क राशन मिल रहा है. करोड़ों को छत मिल गई. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट का चुनाव…
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण में आपके यहां चुनाव होना है. जब चुनाव होगा, गर्मी भी बढ़ जाएगी. उन्होंने एनडीए के दलों से आवहान करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से जुट जाएं. उन्होंने यहां की हींग का जिक्र करते हुए कहा कि हींग की खुशबू देश में पहुंचनी चाहिए. किशन लाल दिलेर का जिक्र करते हुए वर्तमान सांसद की शालीनता का जिक्र किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक