दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ डीजल के मूल्य में वृद्धि लगातार जारी रही तो जल्द ही डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो जाएगी. अभी पेट्रोल के मुकाबले डीजल पर टैक्स ज्यादातर राज्यों में काफी कम है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल की कीमतों में उछाल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर तेजी से कम होता जा रहा है.
इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक, डीलर मूल्य (बिना किसी टैक्स और डीलर कमीशन के) पर डीजल की कीमत पेट्रोल की तुलना में पांच रुपये छह पैसे प्रति लीटर अधिक है लेकिन पेट्रोल के मुकाबले डीजल पर टैक्स और डीलर कमीशन 11 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर कम है. इस कारण बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी अंतर सिर्फ छह रुपये 52 पैसे प्रति लीटर है.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती है. यह दाम तीन आधार पर तय किए जाते हैं. पहला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, दूसरा कच्चे तेल का आयात करते वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रोडक्ट (पेट्रोल-डीजल) का भाव.
ओडिशा में पेट्रोल से डीजल महंगे दाम पर बिक रहा है. राज्य में एक लीटर डीजल का दाम पेट्रोल के मुकाबले 12 पैसे अधिक है. राज्य में पेट्रोल का दाम 80.24 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 80.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.