भूपेंद्र सिंह चौहान, रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष जवाहर नायक के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देने के बाद विजय अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही है.
रायगढ़ विधानसभा से वर्ष 2003 से 2008 तक विधायक रहे विजय अग्रवाल को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट न देते हुए भाजपा ने वर्तमान विधायक रोशन अग्रवाल को रिपीट किया है. भाजपा आलाकमान के फैसले से नाराज विजय अग्रवाल ने बुधवार को आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया.
टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने जताया था गुस्सा
गौरतलब हो कि इसके पहले विजय अग्रवाल के घर में जमा होकर उनके समर्थकों ने पार्टी के फैसले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी की थी. इस दौरान विजय अग्रवाल ने निर्दलीय लड़ने की एक प्रकार से अपनी मंशा जता दी थी, जिसके बाद भाजपा से कोई संकेत नहीं मिलने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि. चाहे ऊपर से दबाव आए या किसी प्रकार का प्रलोभन हो, मैं किसी के कहने पर चुनाव से वापस नहीं आऊंगा. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा, चुनाव संबंधित जो भी घोषणा हो या चुनाव से संबंधित जो भी कार्य हो उसे अपने कार्यकर्ता के साथ चर्चा कर के ही करूंगा.