नई दिल्ली. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल और जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुई रैली के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा. त्रिवेदी ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता खुद वहां एकत्र हुए थे, जो भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे थे.
भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा केजरीवाल ने जिन राजनीतिक नेताओं को कभी चोर कहा था, वे रामलीला मैदान रैली में उनका बचाव करने उतरे थे. केजरीवाल 2011 में 320 घंटे भूख हड़ताल पर बैठ कर भ्रष्टाचार के सबूत के तौर पर कागजात लहरा रहे थे. पहले शाजिया आप में थीं लेकिन 2015 में मुख्यमंत्री के साथ मतभेदों के बाद भाजपा में शामिल हो गईं.त्रिवेदी और शाजिया ने दावा किया कि आबकारी नीति मामले में ईडी ने एक बयान में केजरीवाल के हवाले से कहा है कि आप से जुड़े रहे और अब गिरफ्तार किए जा चुके विजय नायर मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे, उन्हें नहीं. शाजिया ने दावा किया कि उन्हें योगेंद्र यादव , प्रशांत भूषण सहित पार्टी के कई पूर्व सहयोगियों को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. केजरीवाल के नए दोस्त भारद्वाज और आतिशी की किस्मत का फैसला भी जल्द होगा.
इधर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि इससे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री को निर्दोष होने के दावों पर विराम लग गया है. अब आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठी बयानबाजी बंद करनी चाहिए.