IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को उसी के घर (वानखेड़े स्टेडियम) में पटखनी देते हुए राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई है. इस मैच में मुंबई के पूर्व कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हो गए, इसी के साथ उन्होंने आईपीएल के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की है.
बता दें कि सोमवार की शाम उन्हें मैच के पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेज दिया. दरअसल, बोल्ट ने आउट स्विंग डाला जिसे रोहित समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई, जिसे संजू ने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक किया.
रोहित ने IPL में 17वीं बार गोल्डन डक होने का बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि रोहित आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित 17वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. उनके अलावा दिनेश कार्तिक इतनी मर्तबा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा हैं.
IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- 17 – रोहित शर्मा
- 17- दिनेश कार्तिक
- 15 – ग्लेन मैक्सवेल
- 15-पीयूष चावला
- 15 – मनदीप सिंह
- 15 – सुनील नरेन
मैच में क्या हुआ
सोमवार की शाम मुंबई इंडियंस को उसी के होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया. राजस्थान की यह सीजन में लगातार तीसरी जीत रही. वहीं मुंबईकी लगातार तीसरी हार रही. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए. वहीं मुंबई से तिलक वर्मा ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 34 रन बनाए. 126 रन का टारगेट राजस्थान ने 15.3 ओवर में हासिल कर लिया. रियान पराग ने अर्धशतक लगाया. वे 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक