Jail Prisoners:
जेल में बंद कैदियों की कैसे होती है कमाई, जानिये क्या करते हैं काम...
भारत के जेलों में सजा काटने वाले कैदियों को अपनी योग्यता के मुताबिक काम करना होता है.
इस काम के बदले उन्हें पैसा भी मिलता है, जिसे वो अपने घर भेज सकते हैं.
जैसे कुछ प्रोडक्ट बनाना, जेल में कोई नया निर्माण कार्य, जेल की साफ-सफाई समेत अन्य काम शामिल हैं.
जेल में बंद कैदियों को पुलिस-प्रशासन की तरफ से उनकी योग्यता के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाती है.
इतना ही नहीं जब वो अपने काम में एक्सपर्ट हो जाते हैं, तो वो उन काम के बदले पैसा भी पाते हैं.
सभी राज्यों में बंद कैदियों के लिए अलग-अलग धनराशि तय है.
उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश की जेलों में अनुभव और कार्य के आधार पर 81 रुपए, 60 रुपए और 50 रुपए प्रतिदिन की धनराशि तय की गई है.
कैदी जेल में कमाने वाली धनराशि को चेक के माध्यम से अपने परिवार के लोगों या वकील को दे सकते हैं.
ये है दुनिया की सबसे डरावनी चिड़िया, चोंच होती है 5 फीट लंबी…
Learn more