Fastag Rules:
क्या है वन व्हीकल वन फास्टैग का नियम?
अगर आप भी कार ड्राइव करते हैं तो आपको फास्टैग से जुड़े तमाम नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
वहीं कुछ दिनों से वन व्हीकल वन फास्टैग की चर्चा काफी ज्यादा है, जिसे अब देशभर में लागू कर दिया गया है.
वन व्हीकल वन फास्टैग लागू होने के बाद अब जिन लोगों के एक से ज्यादा फास्टैग हैं, वो तुरंत बंद हो जाएंगे.
ऐसे लोगों का एक ही फास्टैग एक्टिवेट रहेगा. क्योंकि अब फास्टैग केवाईसी जरूरी हो गया है और बिना इसके फास्टैग एक्टिवेट नहीं रह सकता है
ऐसे में केवाईसी होते ही एक से ज्यादा फास्टैग हैं तो बाकी खुद ही डिएक्टिवेट कर दिए जाएंगे.
जिसने केवाईसी नहीं कराया है, उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, जिसके बाद टोल पर दोगुना टैक्स चुकाना होगा.
World Cup 2011: जब 28 साल बाद वर्ल्ड कप में Team India को मिली थी जीत…
Learn more