LSG vs RCB, IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 का 15वां आज मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. पिछली हार को भुलाते हुए आरसीबी हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. आरसीबी अपना पिछला मुकाबला केकेआर से इस मैदान पर हार कर आ रही है. वहीं लखनऊ पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी.
बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में RCB को 182 रन बनाने के बावजूद 6 विकेट से शिकस्त मिली थी. इस दौरान आरसीबी के लगभग सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई थी. आज लखनऊ के खिलाफ मैच पूर्व भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आरसीबी की के बॉलिंग अटैक की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि आरसीबी ने गेंदबाजों पर सही से निवेश नहीं किया, जिसके चलते बॉलिंग अटैक कमजोर रह गया.
वे टीम को चुनने में बार-बार गलतियां करते हैं
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा, “वे (आरसीबी) टीम को चुनने में बार-बार गलतियां करते हैं. वे बैटिंग में भारी निवेश करते हैं और वो भी विदेशी प्लेयर्स पर. वे धाकड़ विदेशी बल्लेबाजों को लेते हैं लेकिन गेंदबाजी हमेशा उनकी कमजोरी रही है. अब भी यही स्थिति है और यह स्पष्ट तौर दिख रहा है.” उन्होंने कहा, ”चाहे आप पहले बल्लेबाजी करें या बाद में आपको 180 रन बनाने के लिए अभी भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होती है. 180 विनिंग टोटल होना चाहिए. लेकिन आपका माइंडसेट यह है कि 180 चेज हो जाएगा. उसका पीछा कैसे किया जाएगा? विरोधी टीम को स्कोर बनाना होगा.”
पूर्व स्पिनर का कहना है कि आरसीबी के गेंदबाजों को अगर विकेट चाहिए तो अच्छी बॉल फेंकने की होगी. उनका मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कितना बड़ा प्लेयर बैटिंग कर रहा है. भज्जी ने कहा, ”अगर आप पर्याप्त अच्छी गेंदें फेंकते हैं तो आउट करने करने में कामयाब होंगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन खेल रहा है, चाहे वह आंद्रे रसेल हो या कोई और आपके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा हो. एक अच्छी गेंद, हमेशा अच्छी होती है. गेंदबाजों को थोड़ा अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है. एक अच्छा ओवर फेंककर बचने की कोशिश करने के बजाय विकेट लेने का प्रयास करें.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक