पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर मैनपुर से हीरे की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी से क्राइम ब्रांच ने 34 नग हीरे जब्त किया है. जिसे वह बेचने ग्राहक की तलाश कर था. तस्कर हीरे को ओडिशा नवरंगपुर ले जा रहा था.

दरअसल मैनपुर थाना एवं क्राइम स्क्वायड गरियाबंद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम झरिया बाहर में एक ओडिशा का आदमी हीरा रखा है. और वह हीरे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने मैनपुर के झरियाबहरा में दी. झरियाबहरा के जवाहर चौक के पास आरोपी मंगल दास 30 वर्ष को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 34 नग हीरा जब्त किया. जिसकी कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी मंगलदास ने बताया कि वह आडिशा के उमरकोट जिला के नवरंगपुर गांव का रहने वाला है. 34 नग हीरे को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर था. ग्राहक नहीं मिलने पर इस ओडिशा में बेचने की योजना थी.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मैनपुर थाना में धारा 379 भारतीय दंड विधान 4 (21) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.