Lok Sabha Elections 2024: रायपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने दल का एक विषयपरक (थीमयुक्त) गीत पेश किया जिसमें पाटी ने अपने 70 वर्षीय नेता को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाने की कोशिश की है जो ‘आगे बढ़ने के साथ लड़ सकता है.’ बिहार की बोलचाल की भाषा में उक्त गीत ‘बढ़ा- बढ़ा हो, लड़ा-लड़ा हो नीतीश कुमार” को यहां जदयू कार्यालय में पेश किया गया. गीत में कुमार की उस समय राज्य की बागडोर संभालने के लिए प्रशंसा की गई है, जब यह कांटों का ताज था.
संन्यास की ओर सिद्धारमैया
मैसूर. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राजनीति से संन्यास के संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मुझे चिंता है, तो तनाव भी होगा. मुझे कोई चिंता नहीं है. इसलिए मैं शांत हूं. यही मेरी सेहत का राज भी है. मैंने फैसला किया है कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ेगा. लोग मुझसे बार-बार प्यार से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कहते थे लेकिन मैंने सैन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अगले 4 वर्षों में 83 वर्ष का हो जाऊंगा. 83 वर्ष की उम्र के बाद मैं इतने जुनून के साथ काम नहीं कर पाऊंगा. मैं सिर्फ अपने शरीर की स्थिति जानता हूं.
चुनावी रण में उतरे ‘राम’
मेरठ. ‘रामायण’ धारावाहिक में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान गोविल के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता में जबर्दस्त विश्वास है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट और पूरे देश में 400 सीट जीतने का लक्ष्य प्राप्त करेगी. हमारे हिसाब से कोई मुकाबले में नहीं है.
कार्टून पर चिढ़ी कांग्रेस
दिल्ली. कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग से भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों की शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठन अपरोक्ष रुप से विज्ञापन जारी कर के जातिवादी घृणा फैला रहे हैं. साथ ही कुछ विज्ञापनों में कांग्रेस अध्यक्ष की छवि को भी धूमिल करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आयोग से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से संबंधित मामलों की भी शिकायत कर आयोग से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वह शिकायतों का संज्ञान लेकर जल्द ही उचित कार्रवाई करेगा.