अनूप दुबे, कटनी(ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। वहीं गर्मी आते ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। इसी बीच ढीमरखेड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर घटने के कारण पेयजल संकट गहराने लगा है।
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घुघरी में नल जल योजना का सबमर्सिबल जलने के कारणग्रामीणों को मजबूर हो कर हैंडपंप से पानी भरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर गांव में पानी की टंकी तो बनवा दी, लेकिन हर घर नल हर घर जल की योजना का लाभ नहीं मिल रहा। पानी की टंकी के नीचे लगे हैंडपंप से ग्रामीणों को पानी भरना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही के प्रति लोगों में घोर निराशा है। हैंडपंपों में भी जल स्तर घट गया है। जिसके कारण पानी भरने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण का कहना है कि, ग्राम पंचायत और पीएचई के अधिकारियों को लगातार मामले से अवगत कराया जा रहा है। लेकिन मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गर्मी के मौसम में महिलाएं-बच्चे पानी के लिए परेशान हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द गांव में पेयजल समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक