Lok Sabha Election 2024. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रेवती रमण सिंह के पुत्र और सपा के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी ने उन्हें टिकट का ताेहफा दे दिया है. अब उज्जवल रमण सिंह इलाहाबाद सीट चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस ओर सपा दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व का निर्णय है. अपने संबोधन में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा के बाद उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी की झोली में प्रयागराज सीट देने का भरसक प्रयास करूंगा. देश का जो वर्तमान परिवेश है, उसमें संविधान खतरे में दिख रहा है. विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की मूल भावना जनतंत्र को बचाना है. इसी कड़ी में हमारा यह फैसला इलाहाबाद से भाजपा को हराने का है.
इसे भी पढ़ें – संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अखिलेश यादव बोले- अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को भी जल्द मिलेगा न्याय
बता दें कि इलाहाबाद संसदीय सीट पर आजाद भारत में 1952 में हुए पहले आम चुनाव से लेकर 1984 तक कांग्रेस का कब्जा रहा. बोफोर्स घोटाला उजागर करने के बाद 1988 में निर्दलीय मैदान में उतरे विश्वनाथ प्रताप सिंह ने यहां कांग्रेस का वर्चस्व तोड़ा तो आज तक इस सीट पर कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हो सकी. उसके बाद से बदलाव की बयार बहती रही. 1989 और 1991 में जनता दल को जीत मिली. 1989 में दिग्गज समाजवादी जनेश्वर मिश्र तो 1991 में सरोज दुबे यहां से चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंची.
वर्तमान में है भाजपा का कब्जा
इस बीच राममंदिर आंदोलन से भाजपा ने मतदाताओं के दिल जगह बनाई और कद्दावर नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी को लगातार तीन बार 1996, 1998 और 1999 यहां से प्रतिनिधित्व का अवसर मिला. मतदाताओं का बदला मिजाज ही था कि 2004 में इंडिया शाइनिंग का नारा देने वाली भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा और डॉ. मुरली मनोहर जोशी की हार हुई. 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने भाजपा के गढ़ में जीत हासिल की. 2014 में भाजपा के श्यामा चरण गुप्त ने विजय पताका फहराई तो 2019 में भाजपा की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक