Lok Sabha Election 2024. पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की एक मात्र सीट रायबरेली में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. अब इस चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने का ऐलान करने के बाद कांग्रेस की समस्या बढ़ गई है. यूपी के रायबरेली और अमेठी सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा रहा है. लेकिन अब तक इन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि कांग्रेस को समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन में 17 सीटें मिली हैं. इनमें से 15 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं, लेकिन अब तक दो सीट रायबरेली और अमेठी में प्रत्याशी का इंतजार है. वहीं भाजपा भी रायबरेली सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर पाया है. रायबरेली सीट की बात करें तो वहां पहला चुनाव 1952 में हुआ और कांग्रेस के फिरोज गांधी सांसद चुने गए थे. इसके बाद इस सीट पर लगातार 1971 तक कांग्रेस ने जीत हासिल की. सिर्फ 1977 में जनता पार्टी के राज नारायण तथा 1996 व 1998 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक सिंह को यहां जीत मिली.
इसे भी पढ़ें – BJP सांसद का Video वायरल, टिकट कटने के बाद मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं MP, देखें वीडियो
अमेठी में कांग्रेस को मिली 13 बार जीत
वहीं अमेठी की बात करें तो यहां कुल 16 लोकसभा चुनाव में 13 बार कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं एक बार जनता पार्टी का सांसद चुना गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने करारी शिकस्त दी. इस बार भी भाजपा ने स्मृति ईरानी को मैदान पर उतारा है. वहीं कांग्रेस अब तक 12 लिस्ट जारी कर चुकी हैं. लेकिन यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
रायबरेली में है लगातार कांग्रेस का कब्जा
बता दें कि पिछले चुनाव 2019 में अमेठी से राहुल गांधी तो रायबरेली से सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था. इस बार सोनिया गांधी को कांग्रेस ने राजस्थान से राज्यसभा भेजा है. वहीं, राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में यह सवाल बरकरार है कि क्या गांधी परिवार उत्तर प्रदेश छोड़ देगा या प्रियंका गांधी मैदान पर उतरेंगी? वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही यह तय करेंगे कि उन्हें यूपी से चुनावी मैदान में उतरना है या नहीं. वहीं इंडिया अलायंस की रैली में प्रियंका गांधी हिस्सा ले रही हैं उनकी सक्रियता से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह चुनाव लड़ सकती हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक