फिरोजपुर. जिला फिरोजपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गुरुहरसहाय की पुलिस ने सूचना के अधार पर दो कैंटरों में लोड करके अज्ञात जगह पर ले जाई जा रही 630 पेटियां शराब व 900 पेटियां बीयर की बरामद की. पुलिस ने ड्राईवरों को भी हिरासत में लिया है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि कैंटर (नंबर पीबी-30आर-7859) जिसे की आरोपी बलजीत सिंह पुत्र जसमेल सिंह निवासी नारंग कालोनी श्री मुक्तसर साहिब और कैंटर (नंबर पीबी- 04एबी-7859) जिसे ड्राईवर लखविन्द्र सिंह पुत्र जसमेल सिंह निवासी नारंग कालोनी श्री मुक्तसर साहिब चला रहा है और उक्त कैंटरों में वह अंग्रेसी शराब व बीयर लोड करके किसी अज्ञात जगह पर लेकर जा रहे हैं. उनके पास कोई परमिट नहीं है.
एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने उक्त सूचना पर छापेमारी करके दोनों आरोपियों को कैंटरों सहित गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 630 पेटियां अंग्रेजी शराब व 900 पेटियां बीयर की बरामद की है. उन्होंने बताया कि आरोपी बलजीत सिंह व लखविन्द्र सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा.
- समय पर सारी चीजें पूरी करें नहीं तो ! मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- समान परिस्थिति वाले अन्य राज्यों का करें अध्ययन
- NTPC में वेतन नहीं मिलने से मजदूरों में भारी आक्रोश, रेलवे ट्रैक को किया जाम, मांगे नहीं पूरी होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी
- पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम मुठभेड़ में IED एक्सपर्ट कोरसा महेश के साथ तीन हार्डकोर माओवादी हुए ढेर…
- इस देश के प्रधानमंत्री को हटाने Elon Musk बना रहे प्लान, पाकिस्तानी ग्रुमिंग गैंग पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
- Gay डेटिंग ऐप पर चल रहा था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : न्यूड वीडियो बनाकर करते थे टॉर्चर, पुलिस ने चार आरोपी को दबोचा