मुजफ्फरनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित किया. कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी राज में गुंडों का आतंक पूरी तरह से खत्म हो गया है.
अमित शाह ने कहा बीजेपी सरकार से पहले के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं 2014 में बीजेपी का प्रभारी था. तब कैराना और मुजफ्फरनगर से पलायन चालू हो गया था. लेकिन इसके बाद आपने केंद्र और फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई और योगी सरकार ने गुंडों का आतंक खत्म कर पलायन रोक दिया.’
इसे भी पढ़ें – लोक सभा चुनाव 2024 : मेरठ में ‘रामायण के राम’ को अतुल प्रधान देंगे चुनौती, इस बार होगी कांटे की टक्कर
उन्होंने कहा, ‘अब यूपी से निर्दोष नागरिकों की जगह गुंडे पलायन करने लगे हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह काम किया है.’ मोदी सरकार की तारीफ करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा,’गरीबों और किसानों के उत्थानों के लिए ढेर सारे काम किए गए. गुड़ और गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए गए.’
कश्मीर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने लोगों से पूछा,’यह कश्मीर हमारा है या नहीं है? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं हटनी चाहिए थी?’ उन्होंने आगे कहा,’ये कांग्रेस वाले 50 साल से धारा 370 को संभालकर बैठे थे. पीएम मोदी को जब दूसरी बार आपने पीएम बनाया तो उन्होंने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने का काम किया.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक