IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव लगातार 150 प्लस की रफ्तार से गेंद फेंककर कहर बरपा रहे है. उन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु के खिलाफ 157 की रफ्तार से गेंदबाजी करके कई दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मयंक आईपीएल इतिहास के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे अधिक 3 बार 155 प्लस की रफ्तार से गेंद डाली है. इसके अलावा वह आईपीएल इतिहास के 5वें तेज गेंदबाज बन गए हैं.
मयंक की बॉलिंग स्पीड देखकर लोग अब उन्हें भारत का शोएब अख्तर भी कहने लगे है, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने मयंक यादव को एक सलाह दी है. अगर मयंक इसे फॉलो करते हैं, तो वह इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. क्या है वो सलाह आइए जानते है.
ब्रेट ली ने मयंक यादव को दी ये सलाह
जियो सिनेमा के शो में ब्रेट ली ने मयंक की बॉलिंग का एनालिसिस करते हुए उनके एक्शन के एक खास पहलू के बारे में बताया. ब्रेट ली का मानना है कि अगर मयंक बॉल रिलीज करते वक्त अपना सिर सीधा रख पाते हैं तो उनकी स्पीड 4-5 किलोमीटर प्रति घंटा और बढ़ सकती है.
शोएब अख्तर के नाम दर्ज है क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि फिलहाल मयंक आसानी से 155-156 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर रहे हैं. ऐसे में अगर वह ब्रेट ली की राय मानकर अपने बॉलिंग एक्शन पर ध्यान देंगे, तो वह 5 किलोमीटर अधिक रफ्तार पा सकेंगे और वह शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अभी शोएब अख्तर के नाम दर्ज है. अख्तर ने अधिकतम 161.3 की रफ्तार से गेंद फेंकी है.
मयंक ने दो मैच में झटके 6 विकेट
बता दें कि मौजूदा सीजन में डेब्यू करने वाले मयंक ने अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. मयंक ने पहले तो पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे, फिर उन्होंने मंगवार को बेंगलुरु के खिलाफ भी 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक