अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन में है। मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले निर्देश दिया था कि प्रदेश में कोई भी निजी स्कूल कॉपी, किताब एवं ड्रेस को लेकर अभिभावक को किसी एक दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बनाएं। इसके लिए सीएम ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था कि शहर की प्रमुख दुकानों एवं निजी स्कूलों पर प्रमुखता से नजर बनाए रखें एवं जांच की जाए।
ट्रेनी लेडी IPS की लोकेशन ट्रेस कर रहा था शख्स, 25 दिनों से कर रहा था पीछा, पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा
इसी कड़ी में आज उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा और उनके साथ एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग अपनी टीम के साथ फ्रीगंज स्थित एमपी पब्लिशर पर पहुंचे और जांच की। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद जांच की गई है।
स्वाद की आड़ में सेहत से खिलवाड़: टॉयलेट में धोयी जा रही थीं सब्जी, निगम ने लगाया 8 हजार का जुर्माना
वहीं बुक और कॉपी खरीदने एमपी पब्लिशर पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि स्कूलों की ज्यादातर किताबें यहीं उपलब्ध होती है, वहीं डिस्काउंट की बात बुक में देने की बात कही जाती है, लेकिन जब बारी खरीदने की आती है, तो कॉपी में डिस्काउंट दिया जाता है बुक पर नहीं। फिलहाल इस तरह के मामले में प्रशासन एक्शन में है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक