वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन नबीन से NEWS 24 MP-CG और lalluram.com के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने खास चुनावी चर्चा की.
रायपुर। विधानसभा चुनाव में विषम परिस्थितियों में भाजपा को जीत दिलाने के बाद अब लोकसभा चुनाव की कमान संभाल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन नबीन से NEWS 24 MP-CG और lalluram.com के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने खास चुनावी चर्चा की. नितिन नबीन ने तमाम विषयों पर बेबाकी से एक ओर अपनी पार्टी भाजपा की बात कही, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
नितिन नबीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम के बगैर राजनीति की चर्चा हो ही नहीं सकती. राम हमारे आदर्श पुरुष हैं, उनके जन्मस्थान को भी हम संजो नहीं पाए तो किस विरासत को समझेंगे? तो कहीं न कहीं आज राम मंदिर इस देश के राष्ट्रीय मंदिर के रूप में है. आस्था के केंद्र के साथ-साथ विश्वास का केंद्र है.
उन्होंने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते कि हमारे जो आदर्श पुरुष है, उनको हमने भव्य राम मंदिर में स्थापित किया. वहीं जिन लोगों ने राम के होने पर सवाल उठाए, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया, जिन लोगों ने राम मंदिर के विषय को एक राजनीतिक मुद्दा बनाकर अपने वोट बैंक की राजनीति को सींचने का काम किया, वो आज राम की बात करते हैं.
वहीं कांग्रेस की न्याय योजना पर सवाल खड़े करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं को पूछूंगा कि देश का बजट कितना है. 70 लाख महिलाओं को 70,00,000 करोड़ रुपया देने की बात कह रहे हैं. जिस देश का इतना बजट नहीं वो कहां से देंगे. छलावा कर रहे हैं. गंगाजल वाला अपमान कर रहे हैं. भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. भूपेश और कांग्रेस के नेताओं को पांच साल लग गए 500 रुपए गरीब महिला के खाते में नहीं डाल पाए. हर महिला को पांच साल पहले 500 जो नहीं दे पाया, 1 लाख रुपए देंगे.
देखिए वीडियो –