![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में होली के बाद से तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. घर से बाहर निकलते वक्त लोग मुंह और दूसरे अंगों को कपड़े से ढंककर निकलने लगे है, क्योंकि दोपहर होते ही तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलना शुरू हो जाती है. मौसम विभाग के अनुसार बीते सालों की तुलना में इस साल अप्रैल महीने में भारी गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके बाद मई और जून महीना अप्रैल माह के तुलना में और भी ज्यादा ज्यादा गर्म रहेगा. हालांकि की बीच-बीच में मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल सकती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/CG-Weather-Forecast-1024x576.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बीते दिनों बिलासपुर,जगदलपुर और दुर्ग में अधिकात्प तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. साथ ही माना एयरपोर्ट में 40 और राजनांदगांव में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/CG-Weather-Forecast-1-1024x576.jpg)
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका वायु का असांतत्य दक्षिण तमिलनाडु से लेकर आंतरिक कर्नाटक मराठवाड़ा होते हुए पूर्वी विदर्भ तक औसत समुद्र से 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में तापमान 2 डिग्री बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. बुधवार को छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रायपुर में भी आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
जानिए बीते 24 घंटे में कैसा रहा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री ARG डोंगरगढ़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया है. इसके अलावा राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर 40. 8 डिग्री, बिलासपुर 39.2, पेंड्रारोड़ 36.4, अंबिकापुर 36.0 जगदलपुर का 39.2, दुर्ग 39.9 और राजनांदगांव का 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी तरह राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट का 24.2, बिलासपुर 22.6, पेंड्रारोड़ 18.8, अंबिकापुर 18.4, जगदलपुर 23.2, दुर्ग 21 और राजनांदगांव का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक