भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उम्मीदवारों के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है। वहीं जनता भी इस महा मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक है। जनता की नब्ज टटोलने के लिए NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com ने नए ‘कार्यक्रम 24 का रण’ की शुरुआत की है। जिसका आगाज प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा से हुई। मध्य प्रदेश की सबसे अधिक प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी छिंदवाड़ा लोकसभा में 24 का रण कार्यक्रम आज बुधवार को दीनदयाल पार्क में हुआ। इस कार्यक्रम में लोकसभा से जुड़े मुद्दे उठे जिसमें जनता ने खुलकर अपनी राय रखी।
कार्यक्रम में जनता ने NEWS24 MP-CG, Lalluram.com के सवालों के जवाब दिए। वहीं इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने भी अपने-अपने दलों के बखान किए। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के समर्थकों ने जहां सरकार की खूबियां बताई और काम को गिनाया। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस समर्थकों ने सरकार की नीतियों से लोगों को परेशान होना बताया। कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता अजय धवले, अंकुर शुक्ला, शिरीन, आनंद दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद बक्शी सहित दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के बीच भुताई से आए एक शख्स ने 15 किलोमीटर दूर स्कूल होने का मुद्दा उठाया। 24 का रण कार्यक्रम में इस मुद्दे को प्रमुखता से स्थान दिया गया। दोनों ही दलों ने चुनाव के बाद स्कूल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
यहां देखें पूरा वीडियो…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक