IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने है. विशाखापट्नम में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए है. यह KKR का आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा औऱ टीम का सर्वोच स्कोर है.
बता दें कि 272 का टोटल आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी इसी सीजन बना था. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ (27 मार्च) 277 रन बनाए थे. वहीं, ओवरऑल टी20 का यह आठवां सबसे बड़ा टोटल है. 272 रन कोलकाता का आईपीएल में उच्चतम स्कोर है. इससे पहले 2018 में उन्होंने पंजाब के खिलाफ छह विकेट पर 245 रन बनाए थे.
KKR के लिए ओपनिंग पर लकी साबित हुए सुनील नरेन
आज के मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन एक बार फिर ओपनिंग पर लकी साबित हुए. नरेन और सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इस शरुआत को नंबर तीन पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने तेज़ अर्धशतक लगाकर बरकार रखा. बाकी का काम रसेल ने किया. टीम के लिए नरेन ने सबसे बड़ी 85 रनों की पारी खेली. इस दौरान दिल्ली के गेंदबाज़ बिल्कुल बेबस नज़र आए.
केकेआर के लिए नरेन के अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और आंद्रे रसेल ने 215.79 के स्ट्राइक रेट से 41, रिंकू ने 325 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 26 रन स्कोर किए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक