IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है. सीजन के 16वें मुकाबले में KKR ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हराया.
विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए. टीम ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. जवाबी पारी में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रनों की पारी खेली. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. वहीं मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिला. सुनील नरेन और रसेल को एक-एक सफलता मिली.
273 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. दिल्ली ने 21 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट गंवाया. शॉ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं 26 के स्कोर पर दिल्ली ने दूसरा विकेट गंवा दिया. मिचेल मार्श बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें मिचेल स्टॉर्क ने अपना शिकार बनाया. दिल्ली के लिए पंत ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद स्टब्स ने 32 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिल्ली का कोई खिलाड़ी कोई योगदान नहीं दे सके और टीम को 106 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के लिए फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ओपनिंग करने आए. दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर एनरिक नॉर्टजे ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. साल्ट 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सुनील नरेन जमकर रन बनाते रहे, लेकिन फिर मिचेल मार्श ने आउट किया. नरेन 39 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली. वही अपना डेब्यू मैच खेल रहे अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने पवेलियन भेजा.
वहीं श्रेयस अय्यर 11 गेंदों में 18 रन बनांकर खलील अहमद का शिकार बने. आंद्रे रसेल ने भी 19 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया. रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में ही 26 रन जड़ दिए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा. वेंकटेश अय्यर 5 और रमनदीप सिंह ने 2 रन का योगदान दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक