Rajasthan News: राजस्थान में रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को अलवर में एसीबी ने एक सरकारी डॉक्टर को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया। डॉक्टर के पास से 85 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

बाद में डॉक्टर के घर पर चली तलाशी अभियान में भी टीम को एक लाख रुपए कैश बरामद हुए है। सरकारी डॉक्टर का नाम डॉ. चमन प्रकाश है जो खैरथल-तिजारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ततारपुर के चिकित्सा अधिकारी के तौर पर तैनात है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) के अनुसार एसीबी की अलवर-द्वितीय इकाई को गोपनीय सूत्र से एक विडियो प्राप्त हुआ जिसमें आरोपी चिकित्सा अधिकारी एवं उसके साथ खडा हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी, एक व्यक्ति से रिश्वत राशि ले रहा है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें