न्यायमुद्दीन अली, अनुपपुर। मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कई नर्सिंग कॉलेज फर्जी तरीके से चल रहे है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के कोतमा में संचालित मां नर्मदा नर्सिंग कॉलेज में आज सुबह सीबीआई ने रेड पड़ी है। सीबीआई की टीम लगातार हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी संचालित फर्जी नर्सिंग कॉलेजों में दबिश दे रही है। नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए जिन शर्तों और गाइडलाइन को पूरा करना है इस कॉलेज में एक भी नियम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा तो यही है कि इंपेक्शन के दौरान कॉलेज का संचालन कहीं और बताया गया है।
जब सीबीआई की रेड पड़ी तो किसी और बिल्डिंग को दिखाई जा रही है। एक नर्सिंग कॉलेज के लिए लगभग 24 हजार वर्ग फीट एरिया में कंस्ट्रक्शन और हजार हजार वर्ग फीट में सात लैबों का संचालन के साथ क्लास रूम की व्यवस्था जरूरी है। कॉलेज महज कागजों में संचालित हो रहा। सीबीआई की रेड पड़ी तो संचालक आनन फानन में सब कुछ सही है दिखाने में जुटा हुआ है। इसी तरह आदिवासी अंचल में बिना व्यवस्थाओं के नर्सिंग कॉलेजों के संचालन कर भविष्य को बर्बाद करने की साजिश है वहीं दूसरी तरफ लोगों को चुना लगाया जा रहा है। सीबीआई टीम सभी बन्दुओं पर जांच कर रही है। हालांकि सीबीआई ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक