जानिये कंगना रनौत ने, पीएम मोदी को क्यों बताया 'भगवान विष्णु का अंश'...

हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं.

मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है.

कंगना रनौत ने बुधवार (3 April) को जिला मंडी के तहत आने वाली करसोग विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया.

इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक जहरीला मिश्रण है.

वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का नाम भी भगवान विष्णु के नाम पर है.

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह भी उनके ही अंश हैं, जो हमारा पालन कर रहे हैं.

कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ राम मंदिर की स्थापना नहीं की, बल्कि भगवान राम का चरित्र भी स्थापित किया है.

उन्होंने कहा कि भगवान राम का चरित्र विशाल है. प्रधानमंत्री भी राम के अंश का प्रतीक हैं.

IPL 2024: क्या थी वह गलती जिसके कारण, ऋषभ पंत की टीम पर लगा 24 लाख का जुर्माना?