समराला : मुशकाबाद, खिरनियां और टपरिया गांवों के बाशिंदे मुशकाबाद में स्थापित किए जा रहे बायोगैस प्लांट के खिलाफ अपना संघर्ष तेज कर दिया है। प्लांट खोले जाने के विरोध में वह शुरू से ही अपने स्वर ऊंचे कर रखे हैं और इसी के अंतर्गत उन्होंने राजमार्ग में धरना प्रदर्शन जारी रखा है। गांव वालों का कहना है कि अगर इसी तरह से फैक्ट्रियां खुलती रही तो उनके गांव में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा और लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ेगा।
फैक्ट्री के विरोध में गाँव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में खाना और अन्य राशन भरकर लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर ले आए और धरने पर बैठ गए। इन गांवों की पंचायतों ने भी ऐलान किया है कि फैक्ट्री को बंद करने के बाद ही वह धरना बंद करेंगे। लोगों ने कहा कि मुख्य राजमार्ग को स्थायी रूप से अवरुद्ध कर दिया गया है और इसे तभी खोला जाएगा जब प्लांट को पूरी तरह से बंद कर स्थानांतरित किया जाएगा।
इस धरने में पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खिरनियां हलका समराला के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आश्वासन दिया है। वहीं इस धरने में कई ग्रामीणों के साथ-साथ और भी लोग शामिल थे। उन्होंने भी इस फैक्ट्री के विरोध में अपने स्वर ऊंचे किए और कहा की फैक्ट्री को बंद किया जाना चाहिए। ग्रामीणों का कहना यह भी है कि फैक्ट्री से प्रदूषण का स्तर तो बढ़ेगा ही साथ ही आसपास में फैक्ट्री से निकलने वाले विषैला पदार्थ लोगों को नई बीमारियों के गिरफ्त में ले लेंगे।
- Bihar News: आज से बंद होगा पटना का गांधी मैदान, जानें पूरी वजह…
- दमदार MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ Poco X7 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा कड़ाके की सर्दी पर भी भारी, अग्निवीर बनने ग्वालियर-मुरैना से रवाना हुए युवा, कहा- आर्मी में एक दिन मौका मिले या 4 साल का…
- स्तन कैंसर की पहचान में AI की बड़ी सफलता, स्क्रीनिंग सटीकता में 17% से अधिक सुधार
- बजाज पल्सर RS200 2025 लॉन्च, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ कीमत ₹1,84,115