Hema Malini News. बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुरजेवाला कहते नजर आ रहे हैं कि ‘MP-MLA हम इसलिए बनाते हैं ताकि वे आवाज उठा सके, कोई हेमा मालिनी नहीं जो…’ इस टिप्पणी के बाद अब बवाल मच गया है. इसको लेकर हेमा मालिनी ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस मामले में Hema Malini ने कहा कि वे केवल फेमस लोगों को ही टारगेट करते हैं क्योंकि जो लोग फेमस नहीं है उन्हें टारगेट करने से उन्हें कुछ फायदा नहीं होगा. अभिनेत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं को पीएम मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए. बता दें कि हेमा मालिनी आज मथुरा से नामांकन दाखिल करने आई हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं अपना नामांकन दाखिल करने के लिए यहां पर आई हूं और इस खुशी के मौके पर किसी और ने क्या कहा, इसके बारे में किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहती.
इस मामले में रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी की आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-फोड़, झूठी-झूठी बातें करना बंद कर दिया गया है, ताकि वो हर रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी विपक्ष-विफल मुस्लिम और भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश रच सकें. देश का ध्यान भटकाए.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की एक और प्रत्याशियों की सूची, देखें लिस्ट…
सुरजेवाला ने कहा कि पूरा वीडियो सुनें – मैंने कहा “हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं. क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की है. भाजपा की महिला विरोधी प्यादों को ये वीडियो कटर का ऑर्डर मिला तो, दुष्प्रचार प्यादों ने प्रधानमंत्री से कभी यह नहीं पूछा कि उन्होंने संसद में एक महिला सांसद को शूर्पणखा की संज्ञा क्यों दी गई. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जर्सी गाय कहना सही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक