बबूल की पत्तियां, गोंद, फली और छाल सभी चीजें स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसके फली का उपयोग आयुर्वेद में कई दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है. क्योंकि बबूल की फली औषधीय गुणों से भरपूर होती है. वैसे को बबूल की फली का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन अगर आप बबूल की फली का चूर्ण बनाकर सेवन करते हैं, तो इससे सिर दर्द, कमर दर्द जैसे दर्द से छुटकारा मिलता है,
घुटनों के दर्द
उम्र बढ़ने पर अधिकतर लोग घुटनों में दर्द की शिकायत करते हैं. लेकिन कुछ मामलों में उम्र से पहले ही घुटनों में दर्द होने लगता है. गठिया के रोगियों के लिए भी इस पाउडर का सेवन लाभदायक हो सकता है. घुटनों के दर्द से निजात पाने के लिए आप बबूल की फली का पाउडर रोजाना सुबह शाम गर्म पानी के साथ ले सकते हैं. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …
सिरदर्द
छोटी उम्र से लेकर बढ़ी उम्र तक के सभी लोग सिरदर्द की समस्या से परेशान रहते हैं. अगर आपको भी बार-बार सिरदर्द होता है, तो बबूल की फली का पाउडर ले सकते हैं. रोज सुबह-शाम गर्म पानी से साथ इस पाउडर का सेवन आपको सिरदर्द से राहत दिला सकता है.
कमर का दर्द
लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठे रहना कमर दर्द का कारण बनता है. अगर आप भी कमर दर्द से परेशान रहते हैं, तो बबूल की फली का पाउडर का उपयोग कर सकते हैं. दूध के साथ इस पाउडर के सेवन से मांसपेशियां मजबूत बनती है.
डायरिया
अधिकतर लोगों को डायरिया की समस्या से बार-बार परेशान होना पड़ता है. अगर किसी व्यक्ति को डायरिया है, तो वे बबूल की फली का पाउडर ले सकते हैं. दस्त या डायरिया के लिए बबूल की फली का पाउडर एक रामबाण इलाज है. लेकिन इसका सेवन आपको डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
शरीर की कमजोरी
अगर आप शारीरिक रूप से कमजोर हैं, तो रोज एक समय बबूल की फली के पाउडर को पानी या दूध में मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इसके नियमित सेवन से हड्डियां मजबूत बनती हैं. मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती हैं. आप चाहें तो इसका सेवन शहद के साथ मिलाकर कर सकते हैं.
महिलाओं के लिए
आजकल अधिकतर महिलाएं ल्यूकोरिया की समस्या से जूझ रही हैं. ल्यूकोरिया में योनि से सफेद पानी का स्त्राव होता है. महिलाओं में यह समस्या काफी सामान्य हो गई है. इसका कारण जीवनशैली, खानपान और हाइजीन की कमी है. रोजाना दूध के साथ बबूल की फली का पाउडर लेने से ल्यूकोरिया की समस्या में काफी हद तक आराम मिलता है. मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं को दूर करने में भी इस पाउडर का सेवन किया जा सकता है.
पुरुषों के लिए
अगर कोई पुरुष धातु रोग से पीड़ित हैं, तो उसके लिए बबूल की फली का पाउडर फायदेमंद साबित हो सकता है. संभोग और यौन उत्तेजना के बिना जब वीर्यपात होता है, तो इस स्थिति को धातु रोग कहा जाता है. पुरुषों में होने वाली शीघ्र पतन की समस्या में भी बबूल की फली का पाउडर फायदेमंद होता है. इसके लिए आप इस पाउडर का सेवन दूध के साथ रात को कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक