सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश मेंलोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं दूसरे चरण के लिए आज यानी 4 अप्रैल को प्रदेश की सात सीटों के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन है। वहीं दमोह से बीजेपी के उम्मीदवार राहुल लोधी के नामांकन दाखिल करवाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का बयान सामने आया है।
नर्मदापुरम में CM मोहन ने भरी हुंकार: BJP प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा- समय पर इलाज और मरीजों की जान बचाने के लिए शुरू एयर एंबुलेंस की सुविधा
वीडी शर्मा ने कहा कि पहले हमारे कैबिनेट मंत्री आदरणीय प्रहलाद पटेल जी ने यहां जनता की बेहतर सेवा की, वहीं इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भाई राहुल लोधी को अवसर दिया है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर विजय का इतिहास बनाएगी। उन्होंने कहा कि दमोह चुनाव में कमल का फूल भाई राहुल लोधी जी के नेतृत्व में खिलेगा।
6 अप्रैल को बीजेपी में एक लाख कार्यकर्ताओं की भर्ती
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा में एक लाख कार्यकर्ताओं की भर्ती होगी। पूरे प्रदेश में एक साथ जॉइनिंग अभियान चलेगा। एक दिन में एक लाख कार्यकर्ताओं को बीजेपी में ज्वाइन कराया जाएगा।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस असहाय हो गई है- शर्मा
वहीं वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस असहाय हो गई है।उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कह रहे हैं, मुझे जबरदस्ती भेजा जा रहा है मेरी लड़ने की इच्छा नहीं थी। जब उनके ऐसे नेताओं की हालत खराब है, तो दमोह के प्रत्याशी का क्या होगा।खजुराहो के अंदर मैदान छोड़कर भाग गए, पूरे मध्य प्रदेश के अंदर नेतृत्व बचा ही नहीं है। कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक