चंकी वाजपेयी, इंदौर: नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों को नशीली दवा उपलब्ध कराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2460 नशीली गोलियां अल्फाजोलम टैबलेट जब्त की गई है।

इंदौर में नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार पिछले 2 सालों से संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने अंकित यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2460 अल्फाजोलम की टैबलेट साथ दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

12 अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ में उगले कई राज, कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम

आरोपी पर मारपीट सहित अन्य अपराध भी दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित पर मारपीट सहित अन्य अपराध भी दर्ज हैं। वहीं प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आदतन बदमाशों को यह नशीली टैबलेट सप्लाई किया करता था। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H