लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आईएसआई की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. एटीएस को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तीनों को भारत-नेपाल सीम के पास गिरफ्तार किया है.
बता दें कि यूपी एटीएस सोनौली बॉर्डर से पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला मोहम्मद अल्ताफ बट, इस्लामाबाद का रहने वाला सैयद गजनफर और जम्मू कश्मीर का रहने वाला नासिर अली गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया मोहम्मद अल्ताफ बट हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : दुकानों में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में चार लोगों की मौत, मचा कोहराम
अल्ताफ बट, मुजफ्फराबाद कैंप से असलहों की ट्रेनिंग लेकर हिजबुल के हैंडलर के संपर्क में काम कर रहा था. हैंडलर ने ही अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने का निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि महराजगंज स्थित भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से मंगलवार की रात को प्रवेश कर रहे तीन संदिग्धों को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था.
पूछताछ के बाद तीनों को लखनऊ एटीएस को सौंप दिया गया. लखनऊ एटीएस की टीम तीनों को लेकर अपने साथ रवाना हो गई. नेपाल के काठमांडू में आईएसआई का हैंडलर मिला जिसने अल्ताफ के साथ सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाए, जिसकी मदद से तीनों भारत आए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक