रायपुर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले ही दिन पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खरीदने जोश नजर आया. इनमें एक बड़ा नाम विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का भी है, जिनके नाम से कसडोल विधानसभा सीट से अजय राव ने नामनिर्देशन पत्र लिया.
शिवशंकर ने पत्थलगांव से लिया नामांकन
इनके अलावा पहले दिन पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा प्रत्याशी शिवशंकर साय पैंकरा, बलरामपुर से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी मोहन सिंह, जशपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रेणुका भगत और आरपीआईए के प्रत्याशी एमानवेल केरकेट्टा ने, वहीं कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 से आरपीआईए के प्रत्याशी मनोहर तिर्की ने नाम नामांकन पत्र खरीदा है.
बलौदाबाजार के आप प्रत्याशी भी रहे आगे
बिलासपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल व मस्तूरी से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मूर्ति बांधी के नाम पर नामांकन फार्म लिया गया. बलरामपुर जिले में सामरी से कांग्रेस के उम्मीदवार चिंतामणि महाराज और रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह ने नामांकन पत्र लिया है. बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ विधानसभा से डॉ सनम जाँगडे़ ने खरीदा नाम निर्देशन पत्र, वहीं जिले के चारों विधानसभा सीट के लिए आप पार्टी के चारों प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है.
रामानुजगंज से 13 लोगों ने खरीदा नामांकन
पहले दिन दोपहर तक रामानुजगंज विधानसभा से 13 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र, कोरबा सामान्य सीट से 6 और रामपुर अनुसूचित जनजाति सीट के लिए 1 फार्म खरीदा गया है.