समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेंधवा के चाचरिया चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुरमाबाद के जंगलों में बसे नावनी फलिया में देर रात अज्ञात जंगली जानवर घर में सो रहे 8 साल मासूम बच्चे को उठाकर कर ले गया और उसका शिकार कर डाला। बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में जंगल से बरामद किया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पंचायत सचिव गिरफ्तार: वन्य प्राणी चीतल का किया शिकार, घर से मिली अवैध पिस्टल, दो आरोपी फरार
इधर सुबह ग्रामीणों की सूचना पर चाचरिया चौकी प्रभारी आशीष शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे, वंही वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी अज्ञात जानवर के हमले में बच्चे की मौत होना प्रतीत हो रहा है। मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। सेंधवा डीएफ़ओ आरएस गडरिया ने बताया कि अज्ञात वन्य प्राणी ने बच्चें का शिकार किया हैं। मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए की नगद राशि दी हैं।
सड़क हादसे में 2 की मौत: खंडवा में नाबालिग ने मासूम को रौंदा, रायसेन में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई कार
डीएफ़ओ बताया कि शासन के नियमानुसार 8 लाख की मुआवजा राशि के लिए प्रकरण बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जायेगा। वन कर्मियों को घटना स्थल के पास पग पार्क मिले है। घटना स्थल के पास तेंदुए और उसके शावक का मूवमेंट की जानकारी मिली है। पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक